गोरखपुर के बड़हलगंज में नारकोटिक्स टीम और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में लगभग दो कुंतल गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपीयों को हिरासत में लिया गया है। यह बरामदगी मंगलवार की देर रात संसारपार गांव के एक किराए के मकान से हुई। हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी गाजीपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।