जनपद पंचायत सदस्य जितेंद्र मांत्रे ने शासकीय स्कूल घुरसेना एवं दर्री का किया निरीक्षण
गुरुवार को बेमेतरा जिला के शासकीय स्कूल घुसेना एवं दर्री का नवागढ़ जनपद पंचायत के सदस्य जितेंद्र मांत्रि ने निरीक्षण किया जहां सामाजिक अंकेशन के आधार पर हुए ग्रेट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सुधार कर को लेकर निर्देशित किया है।