छतरपुर नगर: चंद्रनगर बस स्टैंड पर पल्लेदारी के ₹300 मांगने पर युवक पर हमला, अस्पताल में भर्ती
चंद्रनगर के रहने वाली जयराम कुशवाहा बस स्टैंड पर पल्लेदारी का कार्य करते हैं। आज 4 नवंबर दोपहर 3:30 बजे जब उन्होंने हल्के प्रजापति से अपने पैसे मांगे तो हल्के प्रजापति ने लकड़ी के पट्टे से युवक पर हमला कर दिया,जिसकी शिकायत चंद्रनगर चौकी में की गई और युवक जिला अस्पताल में भर्ती है।