सिमडेगा: सदर अस्पताल सिमडेगा में ट्रेन से कटकर मरे बानो बड़ाईक टोली के व्यक्ति के शव का पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
सिमडेगा सदर अस्पताल में पुलिस ने बुधवार को दिन के 1:00 बजे बानो के बड़ाईक टोली निवासी शुकरा बड़ाईक नामक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया ।जानकारी देते हैं परिजनों ने बताया कि और रेलवे ट्रैक पर किनारे ट्रैक्टर चलाने का काम करता था ।इसी दौरान वह घर लौट क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया था और उसकी मौत हो गई थी।