चरपोखरी: ठकुरी से हर्ष फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी को किया गया गिरफ्तार
चरपोखरी थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी को थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम 5बजे के करीब बताया कि ठकुरी गांव निवासी रंगी सिंह का पुत्र धीरज कुमार का बंदुक से हर्ष फायरिंग का फोटो और वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।