मंझनपुर: धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा को लेकर डीएम और एसपी ने मंझनपुर में जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंझनपुर के उदयन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक किया है।आने वाले त्योहार धनतेरस दीपावली और छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराए जाने से संबंधित यह बैठक थी।सभी एसडीएम क्षेत्राधिकारी सभी थाना अध्यक्ष व जिले के अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सभी को संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी से निभाने के निर्देश दिए हैं।