मेरठ: कंकरखेड़ा में दबंगों का तांडव, पानी के पैसे मांगने पर BJP होटल संचालक पर हमला, दोनों हाथ तोड़े, घटना CCTV में कैद
नेशनल हाईवे-58 पर कंकरखेड़ा के एक होटल में सोमवार देर रात दबंगों ने ऐसा तांडव मचाया कि हर किसी के होश उड़ गए। पानी की बोतल के पैसे मांगना होटल संचालक को महंगा पड़ गया—कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों और सरियों से बर्बर हमला कर दिया। BJP नेता व होटल संचालक शिवम उपाध्याय के दोनों हाथ तोड़ दिए गए। पूरा हमला होटल के CCTV में साफ कैद है।