भांडेर: संकट मोचन मंदिर के पास जुआ रैकेट का भंडाफोड़, भांडेर पुलिस ने 6 जुआरी गिरफ्तार किए, ₹30 हजार जब्त
Bhander, Datia | Oct 19, 2025 भाण्डेर थाना पुलिस ने संकट मोचन मंदिर के पास में दबिश देकर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा भांडेर पुलिस ने रविवार शाम 06 बजे किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 30 हजार रुपए नकद और एक ताश की गड्डी जब्त की हैं। गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया