बिलग्राम: नरवा पुरवा मजरा पहुंतेरा गांव में सात दिन से लापता अधेड़ का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Bilgram, Hardoi | Oct 19, 2025 माधौगंज थाना क्षेत्र के नरवा पुरवा मजरा पहुंतेरा गांव में सात दिन से लापता अधेड़ का जंगल में पेड़ से शव लटकता देखा गया तो हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है नरवा पुरवा मजरा पहुंतेरा निवासी रामनारायण की शादी नहीं हुई थी भतीजे सर्वेश कुमार ने बताया कि वह अक्सर 15-15 दिन के लिए बाहर रिश्तेदारियों के लिए निकल जाते थे