पंडौल: मधुबनी विधान सभा-36 से एक प्रत्याशी ने एनआर कटवाया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मधुबनी सदर एसडीएम कार्यालय परिसर में मधुबनी विधानसभा-36 से एक प्रत्याशी ने एनआर कटाया है। वहीं एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। यह जानकारी मंगलवार संध्या 4:00 बजे सदर एसडीएम कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारी ने दिया है।