गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बोकारो: 200 करोड़ के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश, कारोबारी प्रदीप कलबलिया गिरफ्तार
जमशेदपुर की D.G.G.I टीम ने बोकारो के चास से 200 करोड़ रुपये के GST फर्जीवाड़े में कारोबारी प्रदीप कलबलिया को गिरफ्तार किया है। 3:00 मिली जानकारी से बुधवार उसे जमशेदपुर लाकर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।D.G.G.I पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 50 लाख रुपये नकद,मोबाइल, लैपटॉप, फर्जी चालान बुक और कई दस्तावेज जब्त किए गए।