मेदिनीनगर (डालटनगंज): भाकपा नेता रूचिर कुमार तिवारी ने एमएमसीएच का निरीक्षण किया, मरीजों के लिए कंबल व बेहतर सुविधा की मांग की
सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे भाकपा जिला सचिव सह पूर्व विधायक प्रत्याशी रूचिर कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर के एमएमसीएच सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, नसीम राइन और सोनू अहमद भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान नेताओं ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली।