महोबा: कबरई के वर्मा तालाब के पास चोरी के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, ₹2.27 लाख नकदी और अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
Mahoba, Mahoba | Oct 22, 2025 चोरी के एक मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के वर्मा तालाब के पास दबिश देकर पुलिस ने अजय परिहार और अशोक केवट को पकड़ा है। इनके कब्जे से ₹2.27 लाख नकदी, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था।