गुना पीजी कॉलेज रोड पर पुलिस ने 19 दिसंबर दोपहर को बिना हेलमेट बिना दस्तावेज वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की। पुलिस ने 58 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹45,800 जुर्माना वसूल किया। इसके साथ बस स्टैंड और बस स्टैंड से जिला न्यायालय तक सड़क किनारे नो पार्किंग में रखे वाहन बिना सीट बेल्ट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।