बालाघाट: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई: अधिकारियों ने सुनीं 70 आवेदकों की आवास, शिक्षा, सड़क व बिजली से जुड़ी शिकायतें
कलेक्ट्रेट में मंगलवार 11 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे तक आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने 70 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, उपार्जन केंद्र, विद्युत पोल सहित अन्य शिकायत आई।