करगहर: दशहरे के मौके पर करगहर में अनोखी परंपरा, चेत पांडे के वंशज जलाते हैं रावण का पुतला
एक तरफ जहां ब्राह्मण दशहरे के मौके पर रावण के पुतला जलाने का विरोध करते हैं वहीं दूसरे तरफ रोहतास जिले के करगहर में चेत पांडे के वंशज वर्षों से रावण के पुतला जलाते आ रहे हैं शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडे हर वर्ष करगहर में श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित रावण पुतला दहन में शामिल होते हैं तथा तीर चला कर रावण के पुतले में आग...