मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास एक अज्ञात युवक के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया। इलाज के दौरान युवक को शाम के समय डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।