रफीगंज: कासमा पुलिस ने खैरा मनोरथ से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रफीगंज के कासमा पुलिस ने औरंगाबाद न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को खैरा मनोरथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार रात करीब 9:00 के कासमा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि खैरा मनोरथ गांव के प्रकाश सिंह के विरुद्ध औरंगाबाद माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। इसी के आलोक में प्रकाश सिंह को घर से गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।