उदवंत नगर: संदेश विधानसभा में दीपू सिंह के समर्थन में उदवंतनगर में राजद की भव्य जनसभा, विकास पर हुई जोरदार चर्चा
उदवंतनगर प्रखंड के उदवंतनगर गांव में राजद के द्वारा एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। जनसभा में लोगों ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ संदेश विधानसभा के राजद प्रत्याशी दीपू सिंह का स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए दीपू सिंह ने कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है।