बिरनी: मॉडल स्कूल में बिजली संकट को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया
Birni, Giridih | Nov 18, 2025 *मॉडल स्कूल में बिजली संकट को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन* राष्ट्रीय नवीन मेल संवाददाता बिरनी गिरिडीह *बिरनी:* बिरनी प्रखंड के द्वारपहारी स्थित मॉडल स्कूल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय में ट्रांसफॉर्मर और नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से आईसीटी लैब, कक्षाएं