दतिया: शाहपुर रोड पर भैंस से टकराकर बाइक चालक घायल, 2 लोग घायल, एक गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
Datia, Datia | Oct 17, 2025 दतिया जिले के शाहपुर रोड पर एक बाइक चालक भैंस से टकराया। जिससे बाइक पर सवार पर दोनों लोग गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को शुक्रवार की शाम साढ़े 07 बजे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां से एक घायल को ग़म्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार तलौड़ निवासी निवासी शिरोमन पुत्र लल्लू दोहरे अपने साथी सोनू गौतम के साथ घर आ रहा था।