राघोगढ़: बदरपुर गांव में ज़मीन पर कब्ज़े की शिकायत पर प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से मौके पर ही सहमति से समाधान किया
गुना कलेक्टर के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि विवाद सुलझाया गया। 1 नवंबर को राघोगढ़ तहसीलदार अनुराग जैन ने बताया, फरियादी फूल सिंह गाडरी ने जमीन पर कब्जा दिलाने की शिकायत की थी। 1 नवंबर को मौके पर पुलिस राजस्व और प्रशासनिक टीम ने अनावेदक हनुमत सिंह लोधा के कब्जे से सहमति से कब्जा आवेदक को सौंपा गया।