चास: चास के धर्मशाला मोड़ पर सप्लाई का पानी का पाइप टूटा
Chas, Bokaro | Oct 14, 2025 बोकारो जिले के चास के धर्मशाला मोड़ पर मंगलवार की शाम सप्लाई पानी का पाइप टूटा। जिसके कारण पूरा धर्मशाला मोड पानी पानी हो गया। जिसके कारण सड़क पर पूरा गाड़ियों का जाम लग गया। तथा लोगों की भी भिड इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को सप्लाई पानी का पाइप टूटने को लेकर जानकारी दी है।