बिदुपुर: बिदुपुर पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, बाइक ज़ब्त
बिदुपुर थाना की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र से 120 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही, एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान माइल गांव निवासी मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।