प्रतापगढ़ जिले में एंबुलेंस लिखी बिना नंबर की कार की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को हथुनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹2 लाख नकद, एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और 35. 55 ग्राम अफीम बरामद की।तस्करी में उपयोग की जा रही बिना नंबर की एंबुलेंस लिखी बत्ती लगी कार को भी जप्त किया गया। एसपी बी आदित्य का निर्देशन है।