गुराबंदा: झामुमो नेता सोमेश सोरेन ने झामुमो नेता आसीत मिश्रा के आवास पर शोक व्यक्त किया
झामुमो नेता एवं बह्रागोड़ा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आसीत मिश्रा की धर्मपत्नी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर झामुमो नेता सोमेश सोरेन शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल आसीत मिश्रा और उनके परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में साहस एवं संबल बनाए रखने की अपील की।