चिखली: कुआं थाना अंतर्गत दरियाती में राह चलते रोककर मारपीट के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
राह चलते रोक कर मारपीट के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कुआं थाना अंतर्गत दरियाती की घटना डूंगरपुर जिले के कुआं थाना अंतर्गत राह चलते रोक कर मारपीट करने का मामला सामने आया महिपाल पिता बाबूलाल डिंडोर उम्र 32 वर्ष निवासी बोड़ामली थाना धंबोला ने पुलिस थाना कुआं में उपस्थित होकर बुधवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी देकर बताया कि दरियाटी के पास 18 अक्टूबर को शाम 6:00