पथरगामा: काली मेला न लगाने देने पर सड़क पर मां काली की मूर्ति रखकर किया चक्का जाम
गुरुवार को 11 बजे दिन में पथरगामा महागामा एन एच 133 सड़क को सरकारी जमीन में काली मेला ना लगे जान देने पर काली पूजा कमेटी के सदस्यों ने मां काली की मूर्ति भी सड़क पर रखकर किया सड़क जाम। सड़क जाम होने के चलते लंबी दूरी की गाड़ी जाम में फंसी रही साथ ही राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई। वहीं स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे। सड़क जाम की सूचना पर प्रभारी सी