सीहोर नगर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुजराती ने सांसद-विधायक पर साधा निशाना, कहा- जमीनी हकीकत पहचानो
सीहोर। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों पर की गई छापामार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने सांसद आलोक शर्मा, विधायक सुदेश राय पर निशाना साधा है। जिलाध्यक्ष गुजराती ने स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को पहचानते हुए जिला में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के फेल होने का आरोप लगाया है।