शेखपुरा: 14 नवंबर को जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक दल सतर्क
दोनों विधानसभा में मतदान समाप्त होने के बाद अब लोगों की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से मतगणना की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रविवार की दोपहर 1 बजे DM ने मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक दिन-रात काउंटिंग हाल में डेरा डाले हुए हैं।