नागौद: बीरपुर गांव में शौचालय गिरवाने के लिए बुजुर्ग महिला ने उंचेहरा तहसीलदार से की मांग
Nagod, Satna | Oct 28, 2025 थाना नागौद व उंचेहरा तहशील के बीरपुर गाव में अतिक्रमणकारी के द्वारा निजी आराजी में जबरन शौचालय बनवाया गया है।जिस मामले की आराजी की स्वामी जलेबिया बाई चौधरीं के द्वारा तहशील कार्यालय उंचेहरा में शिकायत की गई है।लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाही नही है,जिस वजह से परेशान बुजुर्ग ने मंगलवार की शाम उंचेहरा तहशील कार्यालय पहुच तहशीलदार से न्याय दिलाने की मांग।