चित्तौड़गढ़: रमेश ईनाणी हत्याकांड: संत रमता राम और शूटर मनीष के बीच हुई थी नौ बार इंटरनेट कॉलिंग, 6 महीने में ट्रांसफर किए गए ₹95,000
शहर के बहुचर्चित रमेश ईनाणी हत्याकांड में नित नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पड़ताल में संत रमता राम और आरोपी के बीच कई बार इंटरनेट कॉलिंग के साथ बैंक खाते में ट्रांजैक्शन की बात भी साफ हो गई. पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूत के आधार पर रमता राम पुलिस के फैलाए गए जाल में फसते दिख रहे हैं. पता चला है कि जनवरी 2024 से जून 2024 तक संत रमता राम के इशारे पर अलग-अलग समय