शाहनगर: तेंदूघाट डूब क्षेत्र के विस्थापित 7 साल से इंसाफ के लिए भटके, हक के लिए सड़कों पर फूटा किसानों का गुस्सा!
पवई बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के तेंदूघाट डूब क्षेत्र से प्रभावित मझगवां, ताला, सारंगपुर समेत कई गांवों के विस्थापित किसानों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे शाहनगर SDM कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण को सात साल बीत चुके हैं, फिर भी उन्हें अब तक उचित मुआवजा और पुनर्वास का लाभ नहीं मिला।