बिलासपुर: तिफरा में झाड़ियों के बीच मिली अधजली लाश से सनसनी, पहचान मिटाने के लिए हत्या कर शव जलाने की आशंका: ASP
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे एडिशनल एसपी ने दी जानकारी, तिफरा में झाड़ियों के बीच मिली अधजली लाश से सनसनी पहचान मिटाने के लिए हत्या कर शव जलाने की आशंका बिलासपुर, 8 नवम्बर 2025। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में होटल ग्रांड लोटस के पीछे झाड़ियों में युवक की 80% जली लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को स्पिरिट से जलाया गया।