नगर: पुलिस ने सस्ते डीजे साउंड के फर्जी विज्ञापन पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बोलेरो गाड़ी और मोबाइल ज़ब्त
नगर थानाधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाकर लगातार साइबर ठगो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।पुलिस ने गांव ईशनाका के पास से मुखबिर सूचना पर आरोपी समीर पुत्र महबूब निवासी नीमखेड़ा अलवर, फखरू पुत्र इसरायल निवासी गांव ईशनाका को गिरफ्तार किया।मौके से बोलेरो गाड़ी ओर मोबाइल जप्त किए।