सहसवान: जरीफनगर थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को 1 अपाचे मोटरसाइकिल और ₹55,000 के साथ किया गिरफ्तार
जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वादी जयपाल पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम बीनामऊ थाना सिडपुरा जनपद कासगंज की लिखित तहरीर पर 212/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम चोरो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1.उजेन पुत्र अनुराज, 2.मनोराज पुत्र जोजन सिह व 3. राठी पुत्र सामन सिंह निवासी मुदी खेड़ी थाना जावर को जेल भेजा हैं।