अशोकनगर नगरपालिका में लंबे समय से प्रभारी CMO व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार दोपहर 1 बजे जनसुनवाई में कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष ने आवेदन देकर नगर पालिका अधिकारी विनोद उन्नीतान को प्रभारी CMO पद से हटाने की मांग की। आवेदन में आरोप लगाया गया कि ढाई वर्षों से नगरपालिका प्रभारी के भरोसे संचालित है।