पोड़ैयाहाट: कस्तूरी गांव में कटी फसल के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 20 पर FIR, 2 गिरफ्तार
कटी फसल रखने के विवाद में कस्तूरी गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की है और दो को गिरफ्तार कर लिया है ।घटना में छह व्यक्ति घायल हो गए हैं। पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया की दोनों ही पक्षों के तरफ से केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।