लखनौर: बेला गांव में 25 वर्षीय नवविवाहिता का शव घर में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने की जांच
लखनौर थाने के बेलौंचा पंचायत के बेला गांव में गुरुवार को अपने घर में ही एक 25 वर्षीय नवविवाहिता का पंखे से लटका हुआ शव मिला। मृतका राम गणेश महतो की 25 वर्षीय पत्नी अभिलाषा देवी बतायी गई है। मृत विवाहिता का पति राम गणेश महतो मुम्बई में हैं। वो वहीं मजदूरी करते हैं।