राजपुर: बन्नी मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत सीओ की मौजूदगी में विशेष शिविर लगाया गया
Rajpur, Buxar | Aug 23, 2025 बन्नी मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत सीओ के मौजूदगी में शनिवार के दिन करीब दो बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के भरखरा,कटरिया,भीकमपुर,ताजपुर,धोबही सहित विभिन्न मौजा से आये सैकड़ों जमीन रैयतो ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया।