कोलायत: कोलायत का रेलवे अंडरब्रिज बना मुसीबत, धूल, जाम एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
श्रीकोलायत में रेलवे अंडरब्रिज अब आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। यहां अव्यवस्था, लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता लोगों के परेशानी का का रण बन गई है। स्थिति यह है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण अंडरब्रिज पर धूल, मिट्टी और गंदगी का ढेर लग चुका है।दिनभर उड़ते धूल के गुबारों से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।