कलेक्टर प्रीति यादव ने मंगलवार सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर समाधान कराया तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।