जंदाहा: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस की सघन कार्रवाई, महिसौर थाना क्षेत्र से चाँदी-सोना बरामद
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर वैशाली पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है।जानकारी के अनुसार, महिसौर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने 2.626 किलोग्राम चाँदी और 18.110 ग्राम सोना बरामद किया है।