बारसोई: SP शिखर चौधरी ने कर्त्तव्यहीनता के आरोप में एसएचओ को किया सस्पेंड, जाँच शुरू
Barsoi, Katihar | Nov 19, 2025 SP शिखर चौधरी ने कर्तव्य और अनुशासनहीनता के आरोप में बारसोई एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं । यह मामला शाम पौने सात बजे का हैं । पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं ।