करेरा: एमके अकेडमी में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती, स्वदेशी जागरण व CMCLDP पाठ्यक्रम सत्र का शुभारंभ
करैरा-मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग मप्र शासन द्वारा विकासखंड करैरा में एमके अकेडमी हाई स्कूल महुअर कालौनी करैरा में गुरूवार 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती,स्वदेशी जागरण अभियान व सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 सत्रांरभ का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया