कोढ़ा: कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत में मिली सर कटी महिला का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत के रामाखाल गुल्लाधार बहियार में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने खेत के पास एक सर कटी महिला का नग्न शव देखा। काम पर जा रहे ग्रामीणों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और इसकी जानकारी रौतारा थाना पुलिस को दी गई।