पैलानी: खप्टिहा कलां गांव में कुछ लोगों ने युवक के साथ की मारपीट, घायल युवक के भाई ने पुलिस से की शिकायत
Pailani, Banda | Nov 10, 2025 बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कलां गांव में कुछ लोगों ने ई-रिक्शा हटाने के विवाद में एक युवक के साथ मारपीट की थी। घायल युवक के भाई ने संबंधित पुलिस को शिकायती पत्र देकर शिकायत की है।