बरहरा: डिबरा धनी पंचायत के मुखिया ठाकुर चंदन सिंह ने बी कोठी प्रखंड में अग्निशामक विभाग की इकाई स्थापित करने की मांग की
Barhara, Purnia | May 12, 2025 बी कोठी के डिबरा धनी पंचायत के मुखिया ठाकुर चंदन सिंह ने सरकार एवं संबंधित विभाग से 19 पंचायतों वाले प्रखंड बी कोठी में जल्द से जल्द अग्निशामक विभाग के इकाई स्थापित करने का मांग किया है,मुखिया ठाकुर चंदन सिंह ने बताया की इतने बड़े प्रखंड में न तो अग्निशामक विभाग की इकाई स्थापित हो पाया है एवं न हीं एक भी अग्निशामक विभाग का वाहन उपलब्ध है।