बरियारपुर: काली विसर्जन शोभा यात्रा में डीएम, एसपी समेत अन्य आला अधिकारी पहुंचे
हसनपुर काली माता विसर्जन शोभा यात्रा में पहुंचे जिलाधिकारी मुंगेर पुलिस अधीक्षक मुंगेर सहित अन्य आलाधिकारी। वही विसर्जन समिति के सदस्य मो साहब मलिक ने बुधवार को 2:00 बजे बताई की इस शोभा यात्रा में हिंदू मुस्लिम का भाईचारा देखा जाता है। हम लोग धूमधाम से दोनों समुदाय के लोग माता काली विसर्जन में भाग लेते हैं। और पूरी श्रद्धा के साथ माता का विसर्जन करते हैं।