मंडला: सकरी व खैरी रैयत में शराबबंदी पर कड़ा प्रावधान, सूचना देने पर मिलेगा इनाम
Mandla, Mandla | Sep 21, 2025 विकासखंड मोहगांव के ग्राम सकरी और खैरी रैयत में ग्रामीणों ने रविवार को चार बजे नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूकता फैलाई। सरपंच हरदयाल भवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शराब बनाने या पीने वालों पर 25-25 हजार रुपये का दण्ड लगेगा, जबकि सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम मिलेगा।